जालंधर:- वर्ष का मुकुटमणि दिवस श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, नूरमहल आश्रम में 3 जुलाई 2023 को विशाल स्तरीय एवं भव्य आगमन के साथ मनाया जा रहा है। इसके लिए पुरे आश्रम में पूरे जोरों से तैयारियां चल रही हैं। पुनीत एवं पावन अवसर में सम्मलित होने के लिए यहाँ दूर दूर से भकजनों का सैलाब आना आरम्भ हो चुका है। यहाँ हर एक भक्त अपने सांसारिक कार्यों को विराम देकर आश्रम में सुबह से लेकर देर रात तक सेवा में रत है।
रंग बिरंगी रोशनियों से जगमगा रहा नूरमहल का हर एक कोना सजाया जा रहा है। गुरु पूजा के इस महान अवसर पर लाखों की संख्या में भक्तजन पधार रहें हैं, जिनके रहने के लिए मंगल भवन, आनंद भवन, शक्ति भवन, विवेक भवन का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त यहाँ जगह जगह पर श्रद्धालओं की व्यवस्था के लिए पीने के लिए पानी, लंगर, फर्स्ट ऐड, वाशरूम इत्यादि का प्रबंध भी किया गया है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=100088944205912